Thursday, February 4, 2010
मैं और कवि एक नहीं हैं।
हाँलाकि दोनों मुझमें ही कहीं है।
मैं एकदम आम इंसान हूँ,
और आधे से ज्यादा समय अपनी जिंदगी से परेशान हूँ।
यूँ वो भी जिंदगी से पस्त है,
पर, जाने क्यों फिर भी वो मस्त है।
वो कभी-कभी आता है,
और किसी किरायेदार की तरह मुझे किनारे कर,
सीधा ऊपर वाले माले पर चढ़ जाता है,
जब तक मन करता है मजे से रहता है,
अजीब-अजीब सी बाते कहता है,
एक-दो दिन खराब कर देता है,
और फिर चुपके से खिसक लेता है।
अभी, पिछले डेढ़ हफ्ते से उसे खोज रहा हूँ,
क्या पता बताया था, सोच रहा हूँ।
कम्वखत, बड़ा मौनमौजी है,
खुद तो अपनी मर्जी से आता है, अपने मन से लिखता है,
पर, ये बंदा जो बिना मर्जी के भी सबको दिखता है,
जो यहाँ-वहाँ मौका देखता है,
और दिख-दिख कर तारीफ लपेटता है,
इसे तो इस नशे की लत पड़ गई है,
अब वो तो आया नहीं है, और मन में अजीब सी हठ चढ़ गई है,
इसलिये दिमाग लगा-लगा कर कुछ बना रहा हूँ,
खुद तो असलियत से वाकिफ हूँ,
लेकिन कवि हूँ कहकर बाकि सबको बना रहा हूँ।
क्योंकि हाँलाकि दोनों मुझमे ही कहीं है,
पर फिर भी मैं और कवि एक नहीं हैं।
Sunday, January 24, 2010
मेरी छवि, मेरी कविता
मेरी छवि, मेरी कविता।
दर्पण में छवि का दरस करूँ,
और दर्प भरी मुस्काती हूँ।
चेहरे पर नाना भाव बना,
हर भाव उसे समझाती हूँ।
छवि की भाव-भंगिमा पर,
हँसती हूँ, उसे हँसाती हूँ।
श्रंगार निराला करती हूँ,
छवि को भी अपनी सजाती हूँ।
छवि पर अपनी ही मोहित हो,
मैं देख-देख इठलाती हूँ।
पिया-रिझावन कौन कठिन,
छवि को अपनी बतलाती हूँ।
छवि का ऐसा रुप सजा,
छवि से ही मैं घबराती हूँ।
छवि ही कहीं जो सौत हुई,
दर्पण से आँख चुराती हूँ।
मुझ सम सुंदर, मेरी छवि से,
जलती हूँ, उसे जलाती हूँ।
मेरी छवि है मेरी कविता,
जिसको पढ़-पढ़ मैं लजाती हूँ।
Friday, January 15, 2010
खुशी नाम की एक चवन्नी।
ढूँढ रहा हूँ एक ऱुपये में,
खुशी नाम की एक चवन्नी।
हिला-डुला कर, उलट-पुलट कर,
कब से इसको ताड़ रहा हूँ।
यूँ तो इसमें चार-चार हैं,
वही चवन्नी हार रहा हूँ।
सोता था सिरहाने पे रख़,
रखता था दिन-रात सहेजे।
एक ही बस वो बहुत बड़ी थी,
छोटे से ख्वाबों को मेरे।
उम्र बढ़ी, फिर ख्वाब बढ़े,
और ख्वाबों के जब भाव बढ़े,
मैंने जाने कहाँ खरच दी,
रिला-मिला बाकी पैसों संग।
अब जाने, कल फिर आने हैं।
आने को, आने फिर आये,
और अब तो पैसे भरे पड़े हैं।
कई नोट तो बहुत बड़े हैं।
दिखती नहीं मगर फिर भी क्यों,
खुशी नाम की वही चवन्नी।
कहते हैं सब लोग यहाँ अब,
चार आनों का मोल नहीं है।
चार आने की क्या कहते हो,
रुपये तक का तोल नहीं है।
तोल-मोल का नाप बिठाकर,
सबकी कीमत आँक चुका हूँ।
नपी-तुली इस दुनिया के संग,
बहुत दूर तक हाँफ चुका हूँ।
अब पैरों में जान नहीं है,
बाकी एक अरमान यही है-
अबकी बार नहीं चूकुँगा,
सीधे मुठ्ठी में भर लूँगा,
भीख में कोई, फिर से जो दे दे,
खुशी नाम की एक चवन्नी।
Thursday, January 14, 2010
वो दुनिया।
Wednesday, December 30, 2009
नये वर्ष का नयापन।
नमस्कार !
मैं, नया वर्ष, अति सहर्ष,
नये वर्ष के अवसर पर,
अपने दोनों कर जोड़ कर,
पिछले वर्ष को, पिछले ही वर्ष में छोड़कर,
नये वर्ष में आपका स्वागत करता हूँ।
आप शायद सोचें-
इस नये वर्ष में नया क्या है?
यूँ भी,
हर वर्ष, हर वर्ष आता है।
और हर वर्ष, हर वर्ष जाता है।
वही बाराह महीने, गर्मी में पसीने,
सर्दी में झुकाम,
और बरसात में सड़कों पर लंवे-लंबे जाम।
हम्म, बात तो सही है।
देखें, तो हर वर्ष ही वही है।
फिर, इस वर्ष, नये वर्ष में, नया क्या है?
कद और वज़न में, मैं पिछले वर्ष जैसा ही हूँ।
श़क्लो-सूरत मे भी लगभग वैसा ही हूँ।
पर उम्र में, मैं उससे, पूरे एक साल बड़ा हूँ,
और इसीलिये विश्वास से, आपके समक्ष, नतमस्तक खड़ा हूँ।
मैंने दुनिया देखी है, मुझे तजुर्बा भी ज़्यादा है,
और इस तजुर्बे के साथ, मेरा आप सब से वादा है-
कि आप सभी कि जिंदगी को एक नई शुरुआत दूँगा,
एक या दो दिन नहीं, पूरे बरस आपका साथ दूँगा।
और जब वापस जाउँगा,
तो अपने से भी ज्यादा तजुर्बेकार, अपने बड़े भाई से आपको मिलाउँगा।
और, भाई बताना मेरा फर्ज है,
आप सब से मेरी छोटी सी अर्ज है-
कि इस वर्ष, ग़र मेरे तजुर्बे का इस्तेमाल करेंगे,
तो देखिये 2010 में आप कैसे- कैसे कमाल करेंगे।
और, जब आप मेरे तजुर्बे का पूरा इस्तेमाल जान जायेंगे,
तब आप हर वर्ष आने वाले, नये वर्ष का नयापन मान जायेंगे।
और इसी आशा के साथ,
मैं, नया वर्ष, अति सहर्ष,
नये वर्ष के अवसर पर,
अपने दोनों कर जोड़ कर,
पिछले वर्ष को, पिछले ही वर्ष में छोड़कर,
नये वर्ष में आपका स्वागत करता हूँ।